पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग

सरकारी कर्मियों के पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने के लिए राष्ट्रीय ओल्ड पेंशन स्कीम अभियान में न्यायालय कर्मी भी शामिल होंगे.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 12, 2025 9:32 PM

शेखपुरा. सरकारी कर्मियों के पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने के लिए राष्ट्रीय ओल्ड पेंशन स्कीम अभियान में न्यायालय कर्मी भी शामिल होंगे. इसे लेकर 14 सितंबर रविवार को पटना के मिलर हाई स्कूल में विशाल रैली का आयोजन किया गया है. ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अभियान की ओर से पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने के लिए बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ में इस अभियान को पूरा समर्थन देते हुए इसमें अधिक से अधिक न्यायालय कर्मियों के भाग लेने की अपील की गई है. संबंध में जानकारी देते हुए बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ प्रदेश संगठन सचिव अजीत कुमार ने बताया कि विभिन्न संगठनों द्वारा ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अभियान के तहत मांगों के समर्थन में सरकार पर दबाव बनाने को लेकर रैली का आयोजन किया गया है. रैली में राज्य भर के न्यायालय कर्मी को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है॰ इसके पहले भी ओल्ड पेंशन स्कीम यानी पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने के लिए सभी सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ न्यायालय कर्मी भी आंदोलनरत है. न्यायालय कर्मियों ने इसके पूर्व काला बिल्ला आदि लगाकर नई पेंशन योजना का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग दोहराई है. 14 सितंबर को पटना में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने को लेकर सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास किया जाएगा. इस संबंध में बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर तिवारी और महासचिव सत्यार्थ सिंह ने सभी न्यायालय को इस रैली में भाग लेने की अपील की है. उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने को लेकर देश के अन्य भागों में आंदोलन चलाए गए हैं. जिसके कारण कई राज्य सरकारों ने पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है