राजगीर में पिंक बस सेवा की मांग तेज

नयी सरकार का गठन होते ही राज्यभर में विकास और जनसुविधाओं को लेकर नयी उम्मीदें जगने लगी हैं.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 22, 2025 9:02 PM

प्रतिनिधि, राजगीर.

नयी सरकार का गठन होते ही राज्यभर में विकास और जनसुविधाओं को लेकर नयी उम्मीदें जगने लगी हैं. सरकार निर्माण की प्रक्रिया में जिस तरह महिलाओं ने सक्रिय और प्रभावशाली भूमिका निभायी है. उसने यह संदेश दिया कि समाज के हर क्षेत्र में उनकी भागीदारी अब निर्णायक होती जा रही है. इसी बढ़ती जनभागीदारी और सशक्तिकरण का प्रभाव अब पर्यटक शहर राजगीर में भी स्पष्ट दिखायी देने लगा है. पटना और गया की तर्ज पर राजगीर की महिलाएं भी अपने शहर में पिंक बस सेवा शुरू करने की मांग तेजी से उठा रही है. उनका कहना है कि राजगीर एक प्रमुख पर्यटन स्थल होने के साथ-साथ बड़ा शिक्षा, खेल, प्रशिक्षण व व्यापारिक केंद्र भी है. यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक, श्रद्धालु और स्थानीय लोग आवागमन करते हैं. ऐसे में सुरक्षित, सुलभ और महिलाओं के अनुकूल सार्वजनिक परिवहन की आवश्यकता यहां पहले से कहीं अधिक महसूस की जा रही है. वार्ड पार्षद अनिता सिन्हा, कविता कुमारी, सरिता कुमारी का तर्क है कि पिंक बस सेवा न केवल उन्हें सुरक्षित परिवहन मुहैया करायेगी, बल्कि शहर की समग्र छवि को भी सकारात्मक दिशा देगी. स्थानीय छात्राओं, कामकाजी महिलाओं, दुकानदारों और पर्यटन से जुड़े क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं के लिए यह सेवा अत्यंत उपयोगी साबित होगी. कई महिलाओं ने यह भी बताया कि सुबह-शाम के व्यस्त समय में उन्हें आम वाहनों में असुविधा और भीड़भाड़ का सामना करना पड़ता है, जिससे सुरक्षित वातावरण की कमी महसूस होती है. राजगीर में पिंक बस सेवा की शुरुआत से पर्यटक और स्थानीय महिलाओं को भरोसेमंद विकल्प मिलेगा. साथ ही, नयी सरकार के ‘सुरक्षित यातायात सशक्त महिला’ के विजन को बल मिलेगा़ मांग उठाने वाली महिलाओं अनीता गहलौत, सरोज कुमारी, निष्ठा नंदनी, शुक्रिया, विभा कुमारी, आरती कुमारी, अर्चना व अन्य ने जिला प्रशासन और परिवहन विभाग से जल्द कार्रवाई की अपील की है, ताकि राजगीर भी उन शहरों में शामिल हो सके जहां महिलाओं के लिए विशेष परिवहन सुविधा उपलब्ध है. कुल मिलाकर राजगीर की महिलाओं की यह पहल शहर की बदलती सामाजिक सोच और बढ़ते सशक्तिकरण का प्रतीक है. नयी सरकार इसे प्राथमिकता में रखकर कदम उठाती है, तो यह शहर के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है