ग्राम कचहरी सचिवों के मानदेय वृद्धि की मांग
बिहार प्रदेश जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के महासचिव अमरेन्द्र कुमार चन्द्रा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पंचायती राज विभाग के मंत्री केदारनाथ गुप्ता को पत्र लिखकर बिहार पंचायती राज ग्राम कचहरी सचिवों का मानदेय में वृद्धि करने की मांग की है.
बिहारशरीफ. बिहार प्रदेश जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के महासचिव अमरेन्द्र कुमार चन्द्रा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पंचायती राज विभाग के मंत्री केदारनाथ गुप्ता को पत्र लिखकर बिहार पंचायती राज ग्राम कचहरी सचिवों का मानदेय में वृद्धि करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 के तहत वर्ष 2007 में ग्राम कचहरी सचिवो का नियोजन किया गया था. सभी नियोजित ग्राम कचहरी सचिव लगभग 18 वर्षों से कार्यरत हैं. लेकिन सरकार के द्वारा इनके मानदेय में वृद्धि नहीं किया जा सका है. अभी भी इनका मानदेय मात्र 6000 रूपए प्रति माह मिल रहा है. बढती मंहगाई में यह मानदेय बहुत कम है. मानदेय कम रहने से ग्राम कचहरी सचिवों का परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है. बिहार सरकार द्वारा कम से कम श्रम संसाधन विभाग द्वारा अतिकुशल श्रमिकों के लिए निर्धारित मानदेय दिया जाना चाहिए. श्रम संसाधन विभाग की अधिसूचना के अनुसार अतिकुशल श्रमिकों के समान इनका भी मानदेय निर्धारित किया जाना चाहिए. इस समस्या पर सरकार द्वारा संज्ञान लेकर सहानूभूति पूर्वक विचार कर मानदेय में वृद्धि किया जाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
