दीपंकर भट्टाचार्य ने नीतीश सरकार पर बोला तीखा हमला
भाकपा (माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने बुधवार को राजगीर से चुनावी शंखनाद करते हुए एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला.
राजगीर. भाकपा (माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने बुधवार को राजगीर से चुनावी शंखनाद करते हुए एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला. राजगीर में पार्टी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने इंडिया गठबंधन की ओर से कहा कि यह चुनाव सिर्फ विधानमंडल का नहीं, बल्कि बिहार में सरकार बदलने वाला चुनाव है. भाकपा माले उम्मीदवार विश्वनाथ चौधरी के समर्थन में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि पूरा बिहार बदलाव की मांग कर रहा है. राजगीर में तो यह जरूरत और भी गहरी है. वर्षों से भाजपा-जदयू गठबंधन की सरकार से लोग त्रस्त हैं. अब जनता नई दिशा चाहती है. विश्वनाथ चौधरी उसी बदलाव की उम्मीद जगाने मैदान में उतरे हैं. नीतीश कुमार की सरकार के विकास मॉडल पर कटाक्ष करते हुए दीपंकर ने कहा कि बिहार में विकास का अर्थ केवल सड़क, फ्लाईओवर और बाईपास तक सीमित रह गया है. उन्होंने कहा जैसे ही आप फ्लाइओवर से नीचे उतरते हैं या बाईपास से शहर-कस्बों के भीतर आते हैं. गरीबी और बेरोजगारी का वास्तविक चेहरा सामने दिखता है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 20 वर्षों तक नीतीश कुमार को मौका दिया गया. डबल इंजन की सरकार को भी समय मिला, फिर भी बिहार की स्थिति जस की तस है. महिला रोजगार योजना पर उन्होंने सरकार को कड़ी आलोचना का निशाना बनाया. दीपंकर ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना दरअसल महिलाओं के नाम पर सबसे बड़ा छलावा है. यह “मुख्यमंत्री महिला कर्जदार योजना” बन गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि अमित शाह खुद कह चुके हैं कि महिलाओं को 10 हजार देकर और अधिक कर्ज दिलवाया जाएगा, जबकि महिलाएं तो पहले से कर्ज में डूबी हैं. वह कर्ज माफी की मांग कर रही हैं. उन्होंने कहा चुनाव से तय होगा कि संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण बचेगा या नहीं. इसे बचाना है तो इस वोटचोर, आरक्षण चोर और रिश्वतखोर सरकार को सत्ता से बेदखल करना होगा. राजद जिला अध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु की अध्यक्षता मे आयोजित इस कार्यक्रम को भाकपा (माले) पोलित ब्यूरो सदस्य व जिला प्रभारी जनार्दन प्रसाद, जिला सचिव सुरेन्द्र राम, प्रत्याशी ई. बिश्वनाथ चौधरी, भाकपा (माले) नेता हलधर महतो, राजद के महासचिव हुमायूं अख्तर, सुनील यादव, रामाशीष चौधरी, भाकपा के राज्य नेता गज़नफर नवाब, डॉ. मनोज कुमार, अजय पासवान, टनटन खान आदि समेत दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
