करेंट से मवेशी की मौत, सड़क पर उतरे लोग

सिलाव थाना क्षेत्र के कहटैन पुल के पास सोमवार को एक दुधारू भैंस की बिजली के झूलते तार की चपेट में आने से मौत हो गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 7, 2025 9:30 PM

सिलाव (नालंदा) सिलाव थाना क्षेत्र के कहटैन पुल के पास सोमवार को एक दुधारू भैंस की बिजली के झूलते तार की चपेट में आने से मौत हो गई. इस घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सिलाव-मैजरा मुख्य पथ को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. घटना सोमवार शाम लगभग चार बजे की है. जानकारी के अनुसार, एस.ए. नर्सिंग कॉलेज के पास 11 हजार वोल्ट का बिजली प्रवाहित तार काफी दिनों से जमीन से मात्र 2-3 फीट की ऊंचाई पर झूल रहा था. उसी क्षेत्र में चर रही एक दुधारू भैंस जैसे ही उस तार के संपर्क में आई, करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृत भैंस मोतियाविगहा गांव निवासी सनटू यादव व उनकी पत्नी गीता देवी की बताई जा रही है. परिजनों ने बताया कि वे उसी भैंस के दूध बेचकर परिवार का गुजर-बसर करते थे. स्थानीय ग्रामीणों सुरेंद्र यादव, सुधीर यादव, प्रमोद यादव, सुनील यादव आदि ने आरोप लगाया कि पिछले दो महीने से गोरमा जाने वाली सड़क के किनारे कॉलेज के पास यह तार खतरनाक स्थिति में लटका हुआ था. कई बार बिजली विभाग और कॉलेज प्रशासन को सूचना दी गई, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कहटैन पुल के पास सिलाव भूई रोड को लगभग दो घंटे तक जाम कर दिया. जाम की सूचना पर सिलाव थाना अध्यक्ष मो. इरफान खान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा- बुझाकर जाम हटवाया. साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.इस घटना के संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता कासिम रेड्डी ने कहा कि पीड़ित किसान को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा. विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त तार की मरम्मत शीघ्र कराई जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है