पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है. इसमें पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ किसान की मौत हो गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 16, 2025 10:26 PM

राजगीर. राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है. इसमें पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ किसान की मौत हो गई. यह घटना राजगीर रेल थाना क्षेत्र के झालर गांव के पास पोल संख्या 46/5 के समीप हुई. मृतक की पहचान डोमन महतो के 45 वर्षीय पुत्र विजय कुमार के रूप में की गई है. रेल थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि दोपहर में सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक के किनारे एक शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा है. तत्काल पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. परिजनों के अनुसार विजय कुमार खेतों की देखरेख करने गये थे. वह फसल पटवन के लिए खंधा की ओर निकले थे. आशंका जतायी जा रही है कि खेत देखने के दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक ट्रेन आ गयी होगी और वह उसकी चपेट में आ गये होंगे. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है