डीलर पर राशन कम देने का आरोप, किया हंगामा
सदर प्रखंड के मुरारपुर गांव में एक डीलर पर सरकारी राशन वितरण में गड़बड़ी करने का गंभीर आरोप लगा है.
शेखपुरा. सदर प्रखंड के मुरारपुर गांव में एक डीलर पर सरकारी राशन वितरण में गड़बड़ी करने का गंभीर आरोप लगा है. ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित डीलर प्रत्येक उपभोक्ता को एक किलो तक राशन काटकर दे रहा है. इस बात को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने डीलर के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कई ग्रामीणों ने डीलर की करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिस पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए शेखपुरा के एसडीओ ने जांच के आदेश दिए हैं. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित डीलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
