उगावां गांव से साइबर ठग गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अस्थावां थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 21, 2025 9:26 PM

बिहारशरीफ. साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अस्थावां थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. बुधवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उगावां गांव से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान सीताराम के रूप में की गई है, जो उगावां गांव का निवासी है. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जिसका उपयोग साइबर ठगी में किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि युवक की गतिविधियों पर पहले से ही नजर रखी जा रही थी. जैसे ही ठोस सूचना मिली, टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर उसे दबोच लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और इसके गिरोह में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है. जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है