राइफल के साथ साइबर ठग गिरफ्तार
साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हरनौत थाना क्षेत्र के पोआरी गांव से एक देशी राइफल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.
बिहारशरीफ. साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हरनौत थाना क्षेत्र के पोआरी गांव से एक देशी राइफल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान अभिषेक आनंद उर्फ शानु, पिता-स्व. अशोक कुमार निराला, निवासी-ग्राम पोआरी, थाना-हरनौत, जिला-नालंदा के रूप में हुई है. इस कार्रवाई की शुरुआत तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी. फॉरेंसिक जांच के दौरान शानु के मोबाइल की गैलरी में दिनांक 29 मार्च 2025 की एक तस्वीर मिली, जिसमें वह एक देसी अग्नेयास्त्र (रायफल) के साथ दिखाई दे रहा था. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि यह तस्वीर उसके घर की ही है. सूचना की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना के पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर हरनौत भेजा गया. हरनौत थाना की गश्ती टीम के सहयोग से पोआरी गांव में छापेमारी की गई, जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके घर से एक देसी एकनाली बंदूक, एक पासबुक, दो एटीएम कार्ड एवं एक स्मार्ट फ़ोन बरामद की गई. छापेमारी टीम में हरनौत थाना के परि.पुअनि विकेश कुमार महतो, साइबर थाना के पुअनि पंकज कुमार, विकास कुमार, सिपाही विकास कुमार, महिला सिपाही दीपप्रभा कुमारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
