साइबर ठग पिता-पुत्र गिरफ्तार, 18 मोबाइल जब्त
साइबर थाना पुलिस ने नालंदा थाना क्षेत्र के मामूराबाद गांव में कार्रवाई कर कम ब्याज पर आसानी से लोन दिलाने का झांसा देकर भोले-भाले लोगों से ठगी करने वाले एक अधेड़ और उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया है.
बिहारशरीफ. साइबर थाना पुलिस ने नालंदा थाना क्षेत्र के मामूराबाद गांव में कार्रवाई कर कम ब्याज पर आसानी से लोन दिलाने का झांसा देकर भोले-भाले लोगों से ठगी करने वाले एक अधेड़ और उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई साइबर डीएसपी ज्योति शंकर के नेतृत्व में की गई. गिरफ्तार अभियुक्तों में अशोक प्रसाद और उसके दो पुत्र अभिषेक कुमार एवं सोनू राज है. पुलिस ने इनके पास से डेढ़ दर्जन से अधिक मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल ये लोग देशभर के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को ठगने के लिए किया करते थे. साइबर डीएसपी ज्योति शंकर ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल कई शिकायतें दर्ज थीं. इन शिकायतों की तकनीकी जांच और मोबाइल लोकेशन के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इनका ठगी नेटवर्क बिहार के अलावा झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में फैला हुआ था. ये लोग खुद को निजी ऋण एजेंट बताकर लोगों को फोन या मैसेज के जरिए संपर्क करते थे. फिर बैंक के झंझट से दूर रहकर बिना किसी दस्तावेज और केवल नाम, मोबाइल नंबर व खाते की जानकारी के आधार पर ‘तत्काल लोन’ दिलाने का झांसा देते थे. जैसे ही लोग इनके झांसे में आकर प्रोसेसिंग फीस या अन्य शुल्क के नाम पर पैसे ट्रांसफर करते थे, ये ठग मोबाइल स्विच ऑफ कर लेते थे या नंबर बदल देते थे. अधिकांश मामलों में पीड़ितों को कभी लोन नहीं मिलता था और न ही पैसे वापस होते थे. बैंक कर्मी बने पुत्र ग्राहकों को अपने पिता से बात करवा कर यह विश्वास दिलाता था कि आसानी से लोन मिल जाता है. भाग दौड़ नहीं करना पड़ता है. लोग इन्हीं के झांसे में आ जाते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
