पूजा की खरीदारी को लेकर बाजारों में रही भीड़

दीपावली को लेकर बाजार में खरीददारों की जमकर भीड़ उमड़ी. इस दौरान शहर के कटरा चौक, चांदनी चौक, दल्लू चौक, गिरिहिंडा चौक, बुधौली के बाज़ारों में उमड़ी भीड़ से शाम के समय बाजार में रूक रूक कर जाम लगता रहा .

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 19, 2025 8:58 PM

शेखपुरा. दीपावली को लेकर बाजार में खरीददारों की जमकर भीड़ उमड़ी. इस दौरान शहर के कटरा चौक, चांदनी चौक, दल्लू चौक, गिरिहिंडा चौक, बुधौली के बाज़ारों में उमड़ी भीड़ से शाम के समय बाजार में रूक रूक कर जाम लगता रहा . इससे लोगों को सड़क जाम से परेशान होना पड़ा. बाजार में खरीददारी को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग बाजार पहुंचे थे. लोगों को उस समय तक सड़क जाम का सामना करना पड़ा, जब फुटपाथी दुकानदारों ने सड़क पर ही दुकानें सजा दी. इससे उस स्थान पर दर्जनों बड़ी-छोटी गाड़ियां फंसती रही. जिसके कारण जाम की स्थिति बनी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है