जमाबंदी सुधार शिविर में रैयतों की उमड़ी भीड़
प्रखंड के पंचायत सरकार भवन बिंद में जमाबंदी सुधार के लिए शिविर लगाया गया. इस शिविर में किसानों ने जमाबंदी में सुधार कराने के लिए कर्मचारी को जमीन से संबंधित कागजात सौंपा.
बिंद़ प्रखंड के पंचायत सरकार भवन बिंद में जमाबंदी सुधार के लिए शिविर लगाया गया. इस शिविर में किसानों ने जमाबंदी में सुधार कराने के लिए कर्मचारी को जमीन से संबंधित कागजात सौंपा. राजस्व कर्मचारी रिंटू कुमार ने कहा कि बिंद मौजा में कुल 2790 जमाबंदी कायम है. जमाबंदी महाअभियान शिविर में कुल 130 रैयतों ने जमाबंदी में सुधार व परिमार्जन कराने के लिए जमीन संवंधी कागजात जमा किया है. किसानों के आवेदन को कम्प्यूटर पर लोड किया गया है. सीओ रामायण कुमार ने कहा कि किसानों की त्रुटिरहित जमाबंदी में सुधार के लिए महाअभियान चलाया जा रहा है. भूमि संबंधी गलतियों में सुधार होने से भूमि विवाद के मामलों में कमी आएगी. वहीं रैयताें की वैसी भूमि जो अभी तक मृत पूर्वजों के नाम पर दर्ज हैं. मृत परिजन के नाम कायम जमाबंदी को उनके बेटों-पोतों के नाम से नई जमाबंदी तैयार की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
