अगहनी धान फसल की देवले गांव में की क्रॉप कटिंग
डीएम आरिफ अहसन ने शनिवार को अगहनी धान फसल की क्रॉप कटिंग सदर प्रखंड के देवले गांव पहुंचकर की.
शेखपुरा. डीएम आरिफ अहसन ने शनिवार को अगहनी धान फसल की क्रॉप कटिंग सदर प्रखंड के देवले गांव पहुंचकर की. सदर प्रखंड के लोदीपुर पंचायत अंतर्गत देवले गांव के किसान चितरंजन कुमार के खेतों में डीएम ने खुद अपने हाथों में हंसुआ लेकर धान फसल कटनी का प्रयोग किया. खेत में लगी धान की फसल की 10 गुणा 5 मीटर भूभाग की कटनी की गयी. जिसे मौके पर ही दौनी कर उसका वजन 35.910 किलोग्राम प्राप्त हुआ. जिसे 72 क्विंटल प्रति हेक्टेयर पैदावार का आंकलन किया गया. इस अवसर डीएम के साथ जिला सांख्यिकी पदाधिकारी नवल किशोर रजक, जिला कृषि पदाधिकारी सुजाता, बीडीओ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में किसान और किसान समन्वयक, किसान सलाहकार खुशबु कुमारी,बबलू कुमार, पंचायत के मुखिया के अलावे दर्जनों किसान उपस्थित रहे. इस अवसर पर डीएम ने किसानों के साथ-साथ कृषि विभाग और सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों को पूरी तत्परता के साथ निदेशालय द्वारा चिन्हित सभी खेतों की कटनी कर उसके नमूने संग्रह करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि नमूना संग्रह का कार्य काफी महत्वपूर्ण है. इसके आधार पर प्राप्त आंकड़ों के विश्लेषण से सरकार को योजना बनाने और किसानों को फसल के उचित मूल्य उपलब्ध कराने आदि के कार्य में सहूलियत के बारे में बताया. मिलती है. फसल कटनी के नमूना संग्रह कर उसके आधार पर सरकार द्वारा किसानों के हित में कल्याणकारी योजनाएं लागू करने और फसल क्षति आदि के संकट के समय किसानों को उचित मुआवजा देने का काम भी किया जाता है. पराली जलाने किसानों को सरकारी लाभ की योजना से किया जाएगा वंचित शेखपुरा. हार्वेस्टर मशीन से धान फसलों की कटाई करने के बाद शेष बचे अवशेष को खेतों में आग लगाकर जलाने वाले किसानों को सरकारी लाभ की योजनाओं से वंचित किया जाएगा. इसके बावजूद अगर उन्होंने रोक नहीं लगी तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. डीएम आरिफ अहसन सदर प्रखंड के देवले गांव में अगहनी धान फसलों की क्रॉप कटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि इस बार जिले में अच्छी बारिश होने के कारण धान फसलों की अच्छी पैदावार हुई है. वहीं,जिले के सभी पैक्सों को धान अधिप्राप्ति की अनुमति नहीं मिलने के संबंध में बताया कि पिछली बार व्यापार मंडल और पैक्सों को मिलाकर 52 केंद्रों का चयन किया गया था. इस बार अब तक 36 का चयन किया जा चुका है .उन्होंने कहा कि इसके लिए कुछ प्रक्रिया पूरी करनी होती है. इसके तहत ऑडिट रिपोर्ट और बकाया राशि जैसे भुगतान का कार्य शामिल है. दो बीसीओ खिलाफ डीएम ने दिया “प्रपत्र क” गठित करने का निर्देश शेखपुरा. डीएम आरिफ अहसन ने धान अधि प्राप्ति में गड़बड़ी के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए जिले के दो प्रखंडों के सहकारिता पदाधिकारी के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए प्रपत्र क गठित करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया है. यह कारवाई शेखपुरा सदर प्रखंड के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शशिकांत मंडल और अरियरी प्रखंड के सहकारिता पदाधिकारी अमर रजक के खिलाफ यह कारवाई की गई है. यह कारवाई बर्ष 2024 में धान अधिप्राप्ति में गडबड़ी को लेकर की गई है.पिछले बर्ष धान अधिप्राप्ति जांच के लिये गठित जांच कमिटी ने दोनों पदाधिकारियों के कार्य क्षेत्र में आने वाले की पैक्सों में गड़बड़ी पाई थी.जिनमें धान खरीद रजिस्टर और गोदाम में उपलब्ध धान के काफी अंतर पाया था. इसी को लेकर इन दोनों पदाधिकारियों को धान अधिप्राप्ति कार्य से अलग रखते हुए इन दोनों के विरुद्ध विभाग के उच्च अधिकारियों के यहां निलम्बन की कारवाई के लिए लिखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
