अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार

जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र में अवैध हथियार रखने के मामले का पुलिस ने त्वरित खुलासा किया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 30, 2025 9:30 PM

बिहारशरीफ. जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र में अवैध हथियार रखने के मामले का पुलिस ने त्वरित खुलासा किया है. बीते 29 नवंबर की शाम करीब 4:31 बजे नूरसराय थाना को सूचना मिली कि एक व्यक्ति वीडियो में देशी कट्टा लहराते हुए दिखायी दे रहा है. सूचना मिलते ही वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान की गई और बिना देर किए छापेमारी दल उसके घर भेजा गया. छापेमारी टीम जब नवीन कुमार शर्मा (उम्र 40 वर्ष), पिता राजकुमार शर्मा, साकिन दयानगर, थाना-नूरसराय, जिला नालंदा के घर पहुंची और तलाशी ली, तो घर के एक कमरे में रखे पलंग के बॉक्स से एक देशी कट्टा बरामद किया गया. अवैध एक देसी कट्टा को विधिवत जप्त किया गया और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. इसके बाद पुलिस ने नवीन कुमार शर्मा को मौके से गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में नूरसराय थाना कांड संख्या 618/25, दिनांक 29.11.25, धारा 25 (1-b) a/26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी के खिलाफ आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई जारी है. छापेमारी टीम में पुअनि संजीव कुमार, पुअनि रमेश पासवान, पुअनि रणधीर कुमार, परि पुअनि मनोज कुमार पंडित, सअनि इंद्रजीत पासवान, सअनि सुनील राम व नूरसराय थाना के अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है