प्रेम विवाह के बाद थाने पहुंचा जोड़ा

मुंबई में रहकर काम कर रहे एक युवक–युवती के प्रेम प्रसंग का मामला अब पुलिस जांच के दायरे में आ गया है़

चंडी. मुंबई में रहकर काम कर रहे एक युवक–युवती के प्रेम प्रसंग का मामला अब पुलिस जांच के दायरे में आ गया है़ जानकारी के अनुसार सपना कुमारी, पिता रंजय यादव, जो की जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र के निवासी है तथा मनीष कुमार, पिता महेश पासवान चंडी थाना क्षेत्र के मोसिमपुर गांव के निवासी है़ दोनों के बीच मुंबई में रहते हुए प्रेम संबंध स्थापित हुआ़ सपना कुमारी ने बतायी कि मेरी मां ने मेरी शादी की बात रखी तो उसने स्पष्ट रूप से कहा कि वह मनीष कुमार से प्रेम करती है और उसी से विवाह करेगी़ इस पर परिजन सहमत नहीं हुए़ परिजनों की असहमति के बाद मैं अपने घर से निकलकर मनीष कुमार के घर पहुंच गई, जहां दोनों ने जगदंबा स्थान में विवाह रचा लिया़ विवाह के बाद दोनों चंडी थाना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी कि उन्होंने आपसी सहमति से शादी कर ली है़ इधर, इस पूरे मामले में चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि युवती के परिजनों द्वारा उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बदलापुर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है़ वहीं, मनीष कुमार के परिवार का कहना है कि वे सपना कुमारी को बहू के रूप में स्वीकार करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और दोनों की शादी से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है़ फिलहाल पुलिस पूरे मामले की कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है़ वहीं उत्तर प्रदेश से जौनपुर की पुलिस चंडी थाना के लिए निकली हुई है़ साथ ही, दोनों पक्षों से आवश्यक कागजात और बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SANTOSH KUMAR SINGH

SANTOSH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >