शेखपुरा के घाटकोसुम्भा और बरबीघा के तेउस मतदान केंद्र से गिनती होगा शुरू
मतगणना का काम कड़ी सुरक्षा के बीच 14 नवंबर को किया जायेगा. 8 बजे से शुरू किए जाने वाले इस बहू प्रतिक्षित परिणाम को लेकर पूरे जिले में उत्सुकता बनी हुई है.
शेखपुरा. मतगणना का काम कड़ी सुरक्षा के बीच 14 नवंबर को किया जायेगा. 8 बजे से शुरू किए जाने वाले इस बहू प्रतिक्षित परिणाम को लेकर पूरे जिले में उत्सुकता बनी हुई है. शुक्रवार दोपहर तक जीत और हार के बारे में स्पष्ट रुझान आ जाने की संभावना है. बताया जा रहा है कि शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना का पहला दौर घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र से शुरू होगा पहले दौर में 14 मतदान केंद्रों के इवीएम के परिणाम सामने आयेंगे. उसके बाद 20 से ज्यादा चक्र तक मतगणना होने के बाद सभी 307 मतदान केंद्र से अंतिम परिणाम सामने आयेगा. वहीं दूसरी ओर बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के मतगणना की शुरुआत बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के तेउस और नरसिंहपुर स्थित मतदान केंद्रों से शुरू होगा. इसके बाद कर्मिक रूप से सभी 275 मतदान केंद्रों के परिणाम सामने आ जायेंगे. दोपहर बाद 2 बजे तक मतगणना के परिणाम सामने आ जाने की संभावना है. हालांकि, मतदान की समाप्ति के साथ ही आम से खास और सभी राजनीतिक दल तथा उम्मीदवार अपने- अपने जीत के समीकरण की व्याख्या करने में जुटे हुए हैं. लेकिन जीत को लेकर किसी के भी दावे पर लोगों को पूरा-पूरा भरोसा नहीं दिख रहा है. मतगणना को लेकर दोनों विधानसभा क्षेत्र शेखपुरा और बरबीघा के लिए एक ही स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय में अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. दोनों विधानसभा क्षेत्र के मतगणना को लेकर 14-14 टेबल बनाए गए हैं. इन पर 3-3 गणना कर्मियों को लगाया गया है. इसके अलावा शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के लिए दो टेबल डाक मत पत्र की गिनती के लिए भी लगाये गये हैं. 218 प्रशिक्षित में से 120 को आज मिलेगा ड्यूटी पत्र मतगणना कार्य में लगाए जाने वाले कर्मियों के नाम का कंप्यूटर द्वारा बुधवार को रेंडमाइजेशन किया जायेगा, मतगणना कार्य में लगाए जाने वाले 218 कर्मियों को मंगलवार के दिन प्रशिक्षण दिया गया. इन में से लगभग 120 कर्मियों को मतगणना के लिए नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. नियुक्ति पत्र तैयार करने के पूर्व उनके नाम का रेंडमाइजेशन चुनाव आयोग द्वारा तैनात सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में की जायेगी. 6 नवंबर के मतदान के बाद जिला प्रशासन मतगणना को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दिया है. मतगणना को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित दो अलग-अलग शेखपुरा और बरबीघा के लिए काउंटिंग हाल बनाया गया है. पूरे चाक-चौबंद व्यवस्था के तहत उसे बांस की बल्ली से घेर दिया गया है. दंडाधिकारियों और पुलिस कर्मियों को चप्पे-चप्पे पर तैनात करने का आदेश जारी कर दिया गया है. सभी को उनकी जिम्मेदारियां तय करते हुए उन्हें तैनाती का आदेश दे दिया गया है. पानी पिलाने के साथ-साथ कागज यहां से वहां पहुंचाने तक वालों के ड्यूटी और स्थान निर्धारित कर दिया गया है. दूसरी ओर जवाहर नवोदय विद्यालय में ही मतदान के बाद इवीएम और वीवीपैट को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. यहां जिला प्रशासन द्वारा सीसीटीवी और सुरक्षा बलों के द्वारा लगातार निगरानी किए जाने के साथ-साथ इसकी पारदर्शिता को प्रदर्शित करने के लिए चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों को भी इसकी निगरानी की अनुमति प्रदान की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
