पंचायत उपचुनाव का मतगणना आज

जिले में नौ जुलाई को कराए गए उपचुनाव की वोटिंग की गणना शुक्रवार को होगी. इसको लेकर प्रखंड मुख्यालय में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिला के दो प्रखंडों में चुनाव हेतू वोटिंग कराया गया था.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 10, 2025 9:33 PM

शेखपुरा. जिले में नौ जुलाई को कराए गए उपचुनाव की वोटिंग की गणना शुक्रवार को होगी. इसको लेकर प्रखंड मुख्यालय में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिला के दो प्रखंडों में चुनाव हेतू वोटिंग कराया गया था. इनमें अरियरी प्रखंड के हजरतपुर मड़रो पंचायत में सरपंच और वरुणा पंचायत में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए मतदान कराया गया था. जबकि, शेखोपुरसराय प्रखंड के बेलाव पंचायत में मुखिया पद के लिए वोटिंग कराया गया है. पंचायत चुनाव में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 11 जुलाई को होना है. इसको लेकर चुनाव में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों को धडकनें तेज हो गई है. फिलहाल सभी की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है