मतदान को ले नियंत्रण कक्ष की हुई स्थापना

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार के द्वारा आदेश जारी किया गया है, कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर 06 अक्टूबर 2025 से जारी प्रेस नोट के अनुसार नालंदा जिला में मतदान 06 नवंबर 2025 तथा मतगणना 14 नवंबर 2025 को निर्धारित है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 29, 2025 9:45 PM

बिहारशरीफ. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार के द्वारा आदेश जारी किया गया है, कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर 06 अक्टूबर 2025 से जारी प्रेस नोट के अनुसार नालंदा जिला में मतदान 06 नवंबर 2025 तथा मतगणना 14 नवंबर 2025 को निर्धारित है. मतदान तिथि को स्वच्छ, निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने एवं स्वच्छ वातावरण में मतगणना के निमित्त एवं विधि-व्यवस्था कार्य पर प्रभावकारी नियंत्रण एवं सूचनाओं को संबंधित पदाधिकारी को अवगत कराते हुए उसका अनुश्रवण कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तथा मतदाताओं की सुविधा के लिए नालन्दा समाहरणालय बिहारशरीफ स्थित हरदेव भवन में 01 नवंबर 2025 से 07 नवंबर 2025 तक तथा मतगणना की तिथि दिनांक 14 नवंबर 2025 के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की 24X7 स्थापना की गई है. जिला नियंत्रण कक्ष में प्रत्येक विधान सभा के लिए आवश्कतानुसार टेलीफोन लाईन लगाये गये है एवं विधान सभावार पदाधिकारियों तथा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने संबंधित विधान सभा के सुपर जोनल, सेक्टर-सह-जोनल दण्डाधिकारी सभी संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष से लगातार सम्पर्क स्थापित कर सूचनाओं को संग्रहित करते हुए यह सुनिश्चित करेगें कि सभी मतदान दल के सदस्य एवं सशस्त्र बल अपने-अपने मतदान केन्द्र व क्षेत्र में पहुँच गये है. साथ ही मतदान केन्द्र पर मॉक पॉल तथा मतदान प्रारंभ, मतदान समाप्ति, ईवीएम बजगृह में जमा होने के संबंध में समय-समय पर खैरियत प्रतिवेदन लेते रहेगें. जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों तथा कर्मियों का अपने-अपने कार्य अवधि में यह दायित्व होगा कि विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त होने वाली सूचनाओं को वरीय तथा प्रभारी पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर उस पर की जाने वाली कार्रवाई का आदेश प्राप्त कर लेंगें. तद्नुसार संबंधित पदाधिकारी को अवगत कराते हुए उक्त सूचना पर की गयी अनुवर्ती कार्रवाई का विवरण निम्न प्रपत्र में अंकित करेंगे एवं नियंत्रण कक्ष प्रभारी पदाधिकारी अपने-अपने पाली में उस पाली के महत्वपूर्ण सूचना का सारांश वरीय पदाधिकारी के अवलोक के लिए भेजेंगे. यदि कोई अत्यावश्यक सूचना हो तो अविलम्ब जिला पदाधिकारी को अवगत करायेगें. विधानसभा वार नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या इस प्रकार है. विधानसभा क्षेत्र – 171-अस्थावां —-

06112-239636 पायलट

06112-239637 मेम्बर

06112-239638 मेम्बर

06112-239639 मेम्बर

06112-239640 मेम्बर

विधानसभा क्षेत्र – 172- बिहारशरीफ-

06112-239610 पायलट

06112-239611 मेम्बर

06112-239612 मेम्बर

06112-239614 मेम्बर

06112-239615 मेम्बर

विधानसभा क्षेत्र – 173- राजगीर:-

06112-239621 पायलट

06112-239622 मेम्बर

06112-239623 मेम्बर

06112-239624 मेम्बर

06112-239625 मेम्बर

विधानसभा क्षेत्र – 174- इस्लामपुर:-

06112-239626 पायलट

06112-239627 मेम्बर

06112-239628 मेम्बर

06112-239629 मेम्बर

06112-239630 मेम्बर

विधानसभा क्षेत्र – 175- हिलसा:-

06112-239631 पायलट

06112-239632 मेम्बर

06112-239633 मेम्बर

06112-239634 मेम्बर

06112-239635 मेम्बर

विधानसभा क्षेत्र – 176- नालन्दा:-

06112-239641 पायलट

06112-239642 मेम्बर

06112-239643 मेम्बर

06112-239644 मेम्बर

06112-239649 मेम्बर

विधानसभा क्षेत्र – 177- हरनौत:-

06112-239616 पायलट

06112-239617 मेम्बर

06112-239618 मेम्बर

06112-239619 मेम्बर

06112-239620 मेम्बर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है