बेनीगंज में घर-घर जाकर लोगों से किया संपर्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस 17 सितंबर से शुरू महात्मा गांधी के जयंती 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को भाजपा द्वारा जिले के चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत लहना पंचायत के बेनीगंज गांव में शिविर का आयोजन किया गया.
शेखपुरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस 17 सितंबर से शुरू महात्मा गांधी के जयंती 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को भाजपा द्वारा जिले के चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत लहना पंचायत के बेनीगंज गांव में शिविर का आयोजन किया गया. भाजपा के जिला प्रभारी प्रकाश कुमार भगत के नेतृत्व में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नवल किशोर पासवान, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा, मनोज कुमार ,शेखपुरा विधानसभा संयोजक भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मुकेश कुमार यादव आदि के नेतृत्व में सरकार की उपलब्धियां को लोगों के बीच गिनाया गया. लोगों को सरकार के विकास कार्यों के संबंध में पर्चा देते हुए उन लोगों के घरों पर विकास से जुड़े पर्चा स्टीकर आदि लगाए गए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए ग्रामीणों से एक बार फिर एनडीए की सरकार बिहार में बनाने का आह्वान भी किया. इस अभियान के दौरान ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने में सभी के सहयोग करने का आह्वान किया. घर-घर संपर्क अभियान के तहत केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा आम लोगों के कल्याण के लिए चलाई जाने वाले कल्याणकारी कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की. इसके अलावे सरकार द्वारा सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि मामले में लगातार किए जा रहे विकास कार्यों भी की भी जानकारी दी. जिला प्रभारी ने इस अवसर पर बताया कि घर-घर संपर्क अभियान आने वाले दिनों में जिले के अन्य क्षेत्रों में भी जारी रहेगा. पार्टी द्वारा टोली बनाकर इस कार्ड को संपादित करने का काम उत्साही माहौल में किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
