चंडी में चलाया सघन वाहन जांच अभियान
आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से चंडी थाना पुलिस व सीआईएसएफ (सीआईएसएफ) के जवानों ने सोमवार की दोपहर सघन वाहन जांच अभियान चलाया़
चंडी. आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से चंडी थाना पुलिस व सीआईएसएफ (सीआईएसएफ) के जवानों ने सोमवार की दोपहर सघन वाहन जांच अभियान चलाया़ यह अभियान चंडी थानाध्यक्ष के निर्देश पर जैतीपुर मोड़ सहित मुख्य सड़कों और बाजार क्षेत्रों में संचालित किया गया. अभियान के दौरान पुलिस ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की बारीकी से जांच की़ वाहन के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, सीट बेल्ट आदि की जांच के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों और सामानों की तलाशी भी ली गई़ अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों से करीब आठ हजार रुपये का चालान वसूला गया़ थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क है़ अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि चुनावी माहौल में किसी तरह की गड़बड़ी न हो़ उन्होंने कहा कि पुलिस और अर्द्धसैनिक बल मिलकर लगातार फ्लैग मार्च और जांच अभियान चला रहे हैं ताकि मतदाताओं में सुरक्षा की भावना बनी रहे़ इस अभियान में थाना के एसआई प्रिंस दीप, अन्य पुलिसकर्मी और सीआईएसएफ के जवानों ने सक्रिय भागीदारी निभाई. जांच के दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि चुनावी अवधि के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि चंडी पुलिस चुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए हर स्तर पर पूरी तरह तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
