सीड्स स्टोर के संचालक के निधन पर जताया शोक

दीपनगर स्थित न्यू कुशवाहा सीड्स स्टोर के संचालक उपेंद्र कुशवाहा के निधन पर सीड्स एंड पेस्टीसाइड्स एसोसिएशन नालंदा के सचिव सह कांग्रेस नेता दिलीप कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त किया. उन्होंने इस मौत के पीछे मानसिक प्रताड़ना को जिम्मेदार ठहराते हुए जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 5, 2025 9:35 PM

बिहारशरीफ. दीपनगर स्थित न्यू कुशवाहा सीड्स स्टोर के संचालक उपेंद्र कुशवाहा के निधन पर सीड्स एंड पेस्टीसाइड्स एसोसिएशन नालंदा के सचिव सह कांग्रेस नेता दिलीप कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त किया. उन्होंने इस मौत के पीछे मानसिक प्रताड़ना को जिम्मेदार ठहराते हुए जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शनिवार को एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल दीपनगर स्थित स्व. कुशवाहा के आवास पर पहुंचा और परिजनों से मुलाकात की. परिजनों के अनुसार, उपेंद्र कुशवाहा बीते कुछ समय से जिला कृषि कार्यालय द्वारा की जा रही प्रताड़ना के कारण मानसिक रूप से अत्यधिक परेशान थे. इसी तनाव के चलते उनकी मृत्यु हृदयगति रुकने से हो गई. एसोसिएशन के सचिव दिलीप कुमार ने बताया कि जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार बीज एवं पेस्टीसाइड दुकानदारों को आए दिन प्रताड़ित करते हैं. उन्होंने मांग की कि जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार को सेवा से बर्खास्त कर उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए. दिलीप कुमार ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो नालंदा जिले के दुकानदार पटना जाकर धरना एवं घेराव करेंगे. उन्होंने बताया कि 2 जून को बिहारशरीफ प्रखंड के सभी बीज एवं पेस्टीसाइड दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. स्व. उपेंद्र कुशवाहा के घर शोक प्रकट करने वालों में राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति, नालंदा के पूर्व प्रत्याशी छोटे मुखिया, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ दुकानदार भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है