लंबित कार्यों को तय सीमा के भीतर करें

डीएम शेखर आनंद की अध्यक्षता में मंथन सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इसमें जिले के सभी प्रमुख विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 5, 2026 10:19 PM

शेखपुरा. डीएम शेखर आनंद की अध्यक्षता में मंथन सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इसमें जिले के सभी प्रमुख विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया. जिसमें चल रही सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी और बुनियादी ढांचागत योजनाओं की वर्तमान प्रगति पर विस्तृत समीक्षा किया गया. इस मौके पर डीएम ने विभागवार कार्यों का लेखा-जोखा लिया. राजस्व व पंचायती राज की समीक्षा करते हुए भूमि संबंधी मामलों के निबटारे के साथ ही पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. वहीं मनरेगा में ग्रामीण रोजगार की स्थिति और लंबित परियोजनाओं को जल्द पूरा करने पर जोर दिया. भवन एवं रोड निर्माण विभाग की समीक्षा में जिला अंतर्गत सड़कों की मरम्मत और नए भवन निर्माण विशेषकर पंचायत सरकार भवन की प्रगति रिपोर्ट फोटो के साथ उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया. जबकि,लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के अंतर्गत जलापूर्ति और स्वच्छता से जुड़ी योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया गया. वहीं आइसीडीएस में आंगनबाड़ी और पोषण संबंधी योजनाओं का क्रियान्वयन को ससमय कार्य पूर्ण करने की हिदायत दिया गया. समीक्षा के दौरान डीएम ने कुछ योजनाओं की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की और निर्देश दिया कि सभी लंबित कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करें. उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गुणवत्ता के साथ समझौता करने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती है. इसके साथ ही सभी कार्यालय में साफ सफाई, नोटिस बोर्ड, शिकायत पेटी, कैश बुक अद्यतन करेंगे, साथ ही सभी कर्मी अपना आईकार्ड लगाने का निर्देश दिया.सरकार की प्राथमिकता हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है. सभी पदाधिकारी आपसी समन्वय बनाकर फाइलों और धरातल पर कार्यों को गति दें.उस बैठक में डीडीसी,एडीएम,एसडीओ,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी, शेखपुरा के साथ.साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है