रामचंद्रपुर मछली मंडी चौराहा पर दूसरा लेन का निर्माण पूरा

बिहारशरीफ शहर वासियों के लिये एक अच्छी खबर है. दरअसल, पिछले कई माह से रामचंद्रपुर मछली मंडी के पास नाला रोड के दूसरे लेन की पीसीसी ढ़लाई का कार्य रविवार को पूरा कर लिया गया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 12, 2025 8:57 PM

बिहारशरीफ. बिहारशरीफ शहर वासियों के लिये एक अच्छी खबर है. दरअसल, पिछले कई माह से रामचंद्रपुर मछली मंडी के पास नाला रोड के दूसरे लेन की पीसीसी ढ़लाई का कार्य रविवार को पूरा कर लिया गया है. बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के प्रबंध निदेशक सह नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रामचंद्रपुर मछली मंडी चौराहा पर करीब तीस फीट पीसीसी ढलाई का कार्य अधूरा पड़ा था़ इस वजह से दूसरे लेन से वाहनों का आवागमन चौराहा तक नहीं हो पा रहा था़ लेकिन अब चौराहा के दूसरे लेन पर भी पीसीसी ढ़लाई का कार्य पूरा कर लिये जाने के बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो जायेगा. चौराहा को फुल डेवलप करने का काम जल्द शुरू स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक सह नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि रामचंद्रपुर मछली मंडी चौराहा को फुल डेवलप किया जायेगा. फुल डेवलप के अंतर्गत यहां पर सड़क किनारे से पैदल पथ भी बनाया जायेगा़ ताकि पैदल यात्रियों को आवागमन में कोई दिक्कत न हो और उन्हें वाहनों के क्रॉस करने का इंतजार करने की जरूरत न पड़े. इससे एक ओर जहां वाहनों का आवागमन सुगम हो जायेगा, वहीं आये दिन इस चौराहा पर जाम की समस्या से भी निजात मिल सकेगा़ मछली मंडी को हटाना नगर प्रशासन के लिए चुनौती शहर के रामचंद्रपुर मछली मंडी चौराहा पर खुलेआम बीच सड़क पर मछलियां उतारी व बेची जा रही है. हद तो जब हो जाती है जब अहले सुबह बीच सड़क पर वाहन को खड़ी कर मछलियों को बड़ी संख्या में उतारा जाता है़ इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है़ पिछले तीस वर्षाें से इस चौराहा पर मछलियों को बेचा जा रहा है. हालांकि इस मछली मंडी को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए कई बार प्रशासन द्वारा प्रयास किया गया. लेकिन अबतक इस चौराहा पर प्रतिदिन मछलियां बेची जा रही है़ इसलिए इस मछली मंडी को हटाना नगर प्रशासन एवं जिला प्रशासन के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है