चुनाव प्रेक्षकों से सीधे कर सकेंगे शिकायत या सुझाव
बिहार विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिये भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है.
शेखपुरा. बिहार विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिये भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है. जिले के शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा के लिये सामान्य प्रेक्षकों, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है. इनमें शेखपुरा विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रसाद एन भी हैं, जिनका मोबाइल संख्यां-7004907101 है.इसके साथ ही मिलने का समय 10.30 से 11.30 निर्धारित है. जबकि बरबीघा विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शीतल नन्दा की तैनाती की गई है. इनसे मोबाइल संख्यां 9296035996 पर सम्पर्क किया जा सकता है.जबकि मिलने का समय 11से 12 बजे दिन तय है. पुलिस प्रेक्षक के रूप में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मेघना यादव को जिम्मेवारी मिली है. इनका मोबाइल संख्यां -8789463121 हैं जबकि, मिलने का समय 10:30 से 11:30 सुबह निर्धारित है. इसके साथ ही शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा के व्यय प्रेक्षक के रूप में पंकज खन्ना हैं,इनके सम्पर्क सूत्र- 9279245477 हैं और मिलने का समय 10:30 से 11:30 निर्धारित है. इसकी जानकारी देते हुए जिला सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी ने बताया कि प्रेक्षक से सर्किट हाउस में निर्धारित समय के अनुरूप मिला जा सकता है.उम्मीदवार और आम चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव देने के लिए, प्रेक्षकों से मिलने का निर्धारित समय सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे और 11:00 बजे से 12:00 बजे तक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
