प्रतियोगिता के आयोजन से निखरती है प्रतिभाएं : सम्राट
शेखपुरा के रामाधीन महाविद्यालय मैदान में श्यामा देवी मेमोरियल ऑल इंडिया महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का धूमधाम से शुभारंभ किया गया.
शेखपुरा. शेखपुरा के रामाधीन महाविद्यालय मैदान में श्यामा देवी मेमोरियल ऑल इंडिया महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का धूमधाम से शुभारंभ किया गया. टूर्नामेंट के उद्घाटन को लेकर भव्य समारोह का आयोजन किया गया .मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शेखपुरा विधायक विजय सम्राट ने कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रतिभाएं निखरती है. इस प्रकार का आयोजन स्थानीय खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ाने को प्रेरित करेगा और टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही कई नेशनल खिलाड़ियों की प्रतिभाओं से शेखपुरा के खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा. उन्होंने इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने वाले आयोजक व निर्माण कंपनी एसकेटीपीएल के निदेशक संजय गोप की भी सराहना की और आगे भी इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने की दिशा में सदैव सकारात्मक पहल जारी रखने को कहा. मौके पर उन्होंने उद्घाटन मैच खेल रहे आरा एवं छपरा टीम के खिलाड़ियों से मिलते हुए उनकी हौसला आफजाई की. इसके साथ ही गुब्बारा उड़कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर शेखपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के वरीय सदस्य गंगा कुमार यादव, मदनलाल, चेवाड़ा नगर पंचायत के अध्यक्ष लट्टू यादव ,राजद नेता सोनू साव, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजहंस उर्फ पन्नू गोप सहित कई अन्य लोग मौजूद थे. उद्घाटन मैच देखने को लेकर बड़ी तादाद में दर्शकों का हुजूम उमड़ा. गुरुवार की शाम मैच शुरू होने के बाद खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा था परंतु कुछ ही देर बाद अचानक आसमान में घने बादल और देखते ही देखते तेज आंधी और बारिश के कारण मैच को बीच में ही स्थगित करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
