biharsharif news : सामस विष्णु धाम मंदिर के हिसाब-किताब को लेकर हुआ हंगामा

biharsharif news : जांच करने पहुंचे धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्यों के सामने दो पक्ष हुए आमने-सामने

By SHAILESH KUMAR | August 10, 2025 9:51 PM

बरबीघा. सामस विष्णु धाम मंदिर न्यास समिति के वित्तीय विवाद को लेकर एक बार फिर से गांव के दो गुट आमने-सामने हो गये हैं.

रविवार को बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के जांच कमेटी के सामने भी जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के बीच धार्मिक न्यास बोर्ड के सह जांच कमेटी के सदस्य शायन कुणाल सहित अन्य को बैरंग वापस लौटना पड़ गया. दरअसल पैक्स अध्यक्ष जनार्दन सिंह ने वर्तमान अध्यक्ष डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह पर विभिन्न स्रोतों से मंदिर को होने वाले आय से जुड़े मामले को लेकर धार्मिक न्यास बोर्ड में शिकायत दर्ज करायी थी, जिसके आलोक में जांच हेतु बोर्ड के अध्यक्ष ने शायन कुणाल की अगुवाई में 3 सदस्य जांच कमेटी का गठन किया था. रविवार को जांच कमेटी मंदिर परिसर पहुंची. सबसे पहले सभी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद पक्ष और विपक्ष की बैठक शुरू हुई. ट्रस्ट के सदस्य शायन कुणाल और डॉक्टर हेमराज ने मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, सचिव अरविंद मानव, लेखापाल अरविंद कुमार कौशिक से विभिन्न बिंदुओं पर गहनता से पूछताछ की. इस दौरान विरोधी घुट ने जब कोषाध्यक्ष छत्रपति सिंह के अनपढ़ होने को लेकर आपत्ति दर्ज करायी तब जोरदार हंगामा शुरू हो गया. बात इतनी बढ़ गयी की ट्रस्ट के सदस्यों को वहां से वापस लौटना पड़ गया. मामले को लेकर मीडिया से मुखातिब होते हुए सायन कुणाल ने कहा कमेटी के सभी सदस्यों को हिसाब किताब की पूरी कागजातों के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया है. मंदिर को किन-किन स्रोतों से आय होता है, और किस-किस मद में खर्च हुए सभी बिंदुओं पर गहनता पूर्वक जांच की जायेगी. तीन दिनों के बाद फिर से इस विषय में जांच-पड़ताल की जायेगी. वहीं इस मामले पर ग्रामीण जनार्दन सिंह का कहना है कि 2007 में कमेटी का गठन होने के पश्चात डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह को अध्यक्ष बनाया गया था. उनके द्वारा मंदिर का संचालन बेहतरीन तरीके से किया गया. सभी हिसाब-किताब पारदर्शी होते थे. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में जब से मंदिर के आय में वृद्धि हुई, तब से हिसाब किताब में गड़बड़ी सुनने को मिल रही है. हिसाब किताब के अलावा मंदिर समिति के कमेटी के गठन में भी मनमानी करने का आरोप लगाया गया है.

अध्यक्ष ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने कहा कि उनके ऊपर लगाया गया आरोप पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद है. मंदिर समिति का हिसाब किताब एकदम आइने की तरह साफ है. यह पांचवीं बार है, जब उनके ऊपर आरोप लगा है. उन्होंने हर बार धार्मिक न्यास बोर्ड के समक्ष सारे सबूत दिये हैं. इस बार भी दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा. जो लोग अनैतिक तरीके से मंदिर कमेटी को हथियाना चाह रहे, भगवान उनकी मनोकामना कभी पूरी नहीं करेंगे. बहरहाल धार्मिक डैशबोर्ड की जांच के बाद ही मामले का पूरी तरह से खुलासा हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है