समितियों को मिला टमटम यूनियन का सहयोग

टमटम यूनियन ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए इस वर्ष दुर्गापूजा समितियों को स्वेच्छा से सहयोग राशि उपलब्ध कराया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 28, 2025 9:58 PM

राजगीर. टमटम यूनियन ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए इस वर्ष दुर्गापूजा समितियों को स्वेच्छा से सहयोग राशि उपलब्ध कराया है. यूनियन अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि राजगीर के विभिन्न इलाकों की 16 दुर्गापूजा समितियों को बिना मांगे 1100-1100 रुपये सहयोग दिया गया है. इस कार्य में यूनियन के खजांची मदन चौधरी, सदस्य गूगल राजवंशी, मुन्ना चौधरी, कमलेश कुमार, मनोज राजवंशी और उपसचिव नीतीश यादव सहित कई सक्रिय सदस्य शामिल रहे. सभी सदस्य विभिन्न पूजा पंडालों में पहुंचकर यह राशि समितियों को ससम्मान भेंट की है. यूनियन का मानना है कि त्योहार समाज में भाईचारा और सहयोग की भावना को मजबूत करता है. साथ ही यूनियन ने यह भी घोषणा की कि विजयादशमी के दिन भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अपने स्तर से यातायात एवं भीड़ नियंत्रण में प्रशासन को सहयोग देंगे. यूनियन की इस पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की और इसे सामुदायिक सौहार्द का उत्तम उदाहरण बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है