दल्लू विगहा में जनसभा में पहुंचे चिराग पासवान

सोमवार को हिलसा प्रखंड क्षेत्र के चिकसौरा पंचायत के दल्लू विगहा हाई स्कूल के मैदान मे एनडीए की ओर से विशाल जनसभा का आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 3, 2025 10:31 PM

हिलसा. सोमवार को हिलसा प्रखंड क्षेत्र के चिकसौरा पंचायत के दल्लू विगहा हाई स्कूल के मैदान मे एनडीए की ओर से विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. विशाल जनसभा की अध्यक्षता लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया परमानंद पासवान विभु एवं संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार ने की. एनडीए उम्मीदवार रूहेल रंजन व प्रेम मुखिया के लिए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने वोट मांगा. हालांकि, वह तय समय से काफी देरी से पहुंचे, मात्र पांच मिनट ही चिराग स्टेज पर रहे सिर्फ दोनों प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. इस दौरान एनडीए दोनो जदयू प्रत्याशी इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के रूहेल रंजन और हिलसा विधानसभा से कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया मोजुद थें, इस माेके पर पूर्व एमएलसी राजू यादव, जदयू जिला अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ, राहुल खंडवाल, बज्रनेस चंद्र विद्यार्थी, अवधेश प्रसाद, धनंजय कुमार, योगेंद्र कुमार मंडल, धीरज पटेल, आदित्य नारायण, रोशन पासवान, श्रवन पासवान, उमेश पासवान,विकास कुमार, नन्दलाल पासवान, अभय प्रताप, गणेश रजक, ललन प्रसाद, सुधीर कुमार, मंजय कुमार, अर्जुन विश्वकर्मा इत्यादि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है