स्वच्छता को लेकर बच्चों को किया जागरूक

हमारा गांव हम ही सवारे अभियान के तहत सिलाव प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रहलाद कुमार ने विद्यालय में बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 13, 2025 9:56 PM

सिलाव. हमारा गांव हम ही सवारे अभियान के तहत सिलाव प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रहलाद कुमार ने विद्यालय में बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया. उन्होंने बच्चों से कहा कि स्वच्छता हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है. भोजन करने से पहले और शौचालय से आने के बाद हमेशा हाथ साबुन से धोना चाहिए. बच्चों को समझाया गया कि अपने क्लासरूम को साफ-सुथरा रखना उनका कर्तव्य है. कक्षा में कागज के टुकड़े, पेंसिल के छीलके, टूटे फूटे सामान को हमेशा डस्टबिन में डालना चाहिए. प्रहलाद कुमार ने यह भी बताया कि विद्यालय में पेड़ लगाने से वातावरण स्वच्छ और हराभरा रहता है. यदि हम खुद स्वच्छ रहेंगे तो कभी बीमार नहीं पड़ेंगे और पढ़ाई में भी ध्यान लगेगा. उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे अपने घर और मोहल्ले में भी लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाएं. इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे. बच्चों ने ध्यान से सुनकर अपनी तरफ से स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया. यह अभियान बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने में सहायक साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है