गर्मी छुट्टी के बाद बच्चों का तिलक लगाकर हुआ स्वागत

गर्मी छुट्टी के खत्म होते ही विद्यालयों में सोमवार से पठन –पाठन शुरू हो गया है.बंद पड़े स्कूलों में रौनक लौट आई है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 23, 2025 9:26 PM

शेखपुरा. गर्मी छुट्टी के खत्म होते ही विद्यालयों में सोमवार से पठन –पाठन शुरू हो गया है.बंद पड़े स्कूलों में रौनक लौट आई है. गर्मी छुट्टी के बाद विद्यालय पहुंचने पर बच्चों का शिक्षकों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान बच्चो का तिलक लगाकर शिक्षकों के द्वारा स्वागत किया गया. इससे बच्चे काफी खुश दिखे. इस सम्बन्ध में बताया गया कि शिक्षा विभाग की ओर से सभी विद्यालयों के एचएम् को गर्मी छुटी के बाद विद्यालय खुलने पर विद्यालय पहुंचने वाले बच्चों का स्वागत करने का निर्देश दिया गया था.23 जून से 27 जून तक गर्मी छुट्टी बिताकर आने वाले स्वागत सप्ताह मनाने का कहा गया है. इस दौरान बच्चों के स्वागत को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है. सोमावर को गर्मी छुटी के बाद स्कूल खुलने पर सभी सरकारी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर छात्र –छात्राओं का जोरदार स्वागत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है