सरकारी स्कूलों के बच्चों का भी बनेगा ऑनलाइन स्टूडेंट

शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों के बाद अब विद्यालय में मौजूद छात्र-छात्राओं की भी ऑनलाइन अटेंडेंस की प्रक्रिया को मूर्त रूप दिया जा रहा है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 27, 2025 9:23 PM

बिहारशरीफ. शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों के बाद अब विद्यालय में मौजूद छात्र-छात्राओं की भी ऑनलाइन अटेंडेंस की प्रक्रिया को मूर्त रूप दिया जा रहा है. इसके लिए विभाग के द्वारा इंट्रोलैब सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की सेवा ली जा रही है. कंपनी के द्वारा सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा एक-एक नोडल शिक्षक को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिले में लगभग 2450 प्राथमिक, मध्य , माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं. ऐसे में कंपनी के द्वारा 4 दिसंबर को जिले के 13 प्रखंडों के शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था की गई है. इन प्रखंडों में अस्थावां, बेन, बिहार शरीफ, बिन्द,चंडी, एकंगरसराय, गिरियक, हरनौत, हिलसा, इस्लामपुर, करायरशुराय, कतरी सराय तथा नगर नौसा के शिक्षक शामिल होंगे. इसी प्रकार 5 दिसंबर को होने वाले ऑनलाइन प्रशिक्षण में नूरसराय, परवलपुर, रहुई, राजगीर, सरमेरा, सिलाव तथा थरथरी प्रखंड के प्रधानाध्यापक तथा शिक्षक भाग लेंगे. शिक्षकों का यह प्रशिक्षण चार टाइम स्लॉट में आयोजित किया जाएगा. कंपनी के द्वारा जिले के एमआईसी प्रभारी अथवा जिला गुणवत्ता शिक्षा प्रभारी को लिंक उपलब्ध कराया जाएगा. यह लिंक जिले के सभी प्रधानाध्यापकों को उपलब्ध करायी जाएगी .सभी प्रधानाध्यापक टैबलेट अथवा अपने मोबाइल के माध्यम से प्रशिक्षण से जुड़ेंगे. उक्त्त आशय की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय ने दी. उन्होंने बताया कि जल्दी ही सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का फैसियल रिकॉग्निशन अटेंडेंस शुरू किया जाएगा. इससे विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ेगी, तथा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में मदद मिलेगी. बिहारशरीफ. शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों के बाद अब विद्यालय में मौजूद छात्र-छात्राओं की भी ऑनलाइन अटेंडेंस की प्रक्रिया को मूर्त रूप दिया जा रहा है. इसके लिए विभाग के द्वारा इंट्रोलैब सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की सेवा ली जा रही है. कंपनी के द्वारा सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा एक-एक नोडल शिक्षक को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिले में लगभग 2450 प्राथमिक, मध्य , माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं. ऐसे में कंपनी के द्वारा 4 दिसंबर को जिले के 13 प्रखंडों के शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था की गई है. इन प्रखंडों में अस्थावां, बेन, बिहार शरीफ, बिन्द,चंडी, एकंगरसराय, गिरियक, हरनौत, हिलसा, इस्लामपुर, करायरशुराय, कतरी सराय तथा नगर नौसा के शिक्षक शामिल होंगे. इसी प्रकार 5 दिसंबर को होने वाले ऑनलाइन प्रशिक्षण में नूरसराय, परवलपुर, रहुई, राजगीर, सरमेरा, सिलाव तथा थरथरी प्रखंड के प्रधानाध्यापक तथा शिक्षक भाग लेंगे. शिक्षकों का यह प्रशिक्षण चार टाइम स्लॉट में आयोजित किया जाएगा. कंपनी के द्वारा जिले के एमआईसी प्रभारी अथवा जिला गुणवत्ता शिक्षा प्रभारी को लिंक उपलब्ध कराया जाएगा. यह लिंक जिले के सभी प्रधानाध्यापकों को उपलब्ध करायी जाएगी .सभी प्रधानाध्यापक टैबलेट अथवा अपने मोबाइल के माध्यम से प्रशिक्षण से जुड़ेंगे. उक्त्त आशय की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय ने दी. उन्होंने बताया कि जल्दी ही सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का फैसियल रिकॉग्निशन अटेंडेंस शुरू किया जाएगा. इससे विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ेगी, तथा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है