कैम्ब्रिज स्कूल में बच्चों ने मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शनिवार को स्थानीय कैंब्रिज स्कूल पहड़पुरा में बच्चों के द्वारा भव्य व आकर्षक ढंग से जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 16, 2025 10:19 PM

बिहारशरीफ. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शनिवार को स्थानीय कैंब्रिज स्कूल पहड़पुरा में बच्चों के द्वारा भव्य व आकर्षक ढंग से जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चे राधा- कृष्ण का मनमोहक रूप धारण कर अनेक बाल लीलाएं प्रस्तुत की. जिसे देखकर छात्र- अभिभावक गदगद हो गए. इस अवसर पर विद्यालय के सचिव अरविंद कुमार ने कहा कि जन्माष्टमी सनातन धर्म के लिए सर्व प्रमुख पर्व है. भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाएं अत्यंत मनमोहक थी. बच्चों ने उनका प्रतिरूप धारण कर बहुत अच्छा चरित्र चित्रण किया. भगवान श्री कृष्ण सनातन धर्म के अवलंब है. उनकी कही गई भगवत गीता घर-घर में पूजी जाती है तथा सनातन धर्मावलंबियों का सर्व प्रमुख धार्मिक ग्रंथ है. इसमें जीवन के सभी पहलुओं को काफी बारीकी से समझाया गया है. भगवत गीता के अध्ययन से व्यक्ति के विकास का मार्ग भी खुल जाता है. इस अवसर पर स्कूल के छात्र शिक्षकों तथा अभिभावकों ने कार्यक्रम की काफी सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है