रेलवे क्रॉसिंग के अंडरपास में डूबने से बच्चे की मौत

बरबीघा के जयरामपुर गांव स्थित रेलवे क्रॉसिंग अंडरपास के नीचे जमा पानी में डूबने से एक दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 15, 2025 9:12 PM

बरबीघा. बरबीघा के जयरामपुर गांव स्थित रेलवे क्रॉसिंग अंडरपास के नीचे जमा पानी में डूबने से एक दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृत बालक लालचंद पासवान का पुत्र बताया गया है. पानी में डूबने की जानकारी मिलने के बाद आनन- फानन में बच्चों को इलाज हेतु बरबीघा अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद बरबीघा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु परिजनों के साथ शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीण रेलवे के द्वारा पानी निकासी की व्यवस्था नहीं किये जाने पर आक्रोश जताते हुए इसके जल्द से जल्द समाधान की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है