इस्लामपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत

नालंदा जिले के इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 5, 2025 9:20 PM

बिहारशरीफ. नालंदा जिले के इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री अपने नालंदा दौरे के दौरान इस्लामपुर के पशु हाट मैदान पहुंचे, जहां हजारों की संख्या में लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. मंच पर स्थानीय नेता और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सोनू कुशवाहा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उनके प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए उनका आशीर्वाद मांगा. सोनू कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से निकाल कर विकास की राह पर अग्रसर किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सूझबूझ, ईमानदारी और जनहित के प्रति समर्पण ने बिहार की सूरत बदल दी है. उन्होंने कहा कि आज जो तेजस्वी यादव 80 सीटों पर जीत हासिल किए हैं, वह भी नीतीश कुमार के आशीर्वाद और उनके मार्गदर्शन का ही परिणाम है. सोनू कुशवाहा ने कहा कि लव-कुश की सरकार में सात विधानसभा क्षेत्र हैं, इसलिए बड़े भाई के साथ छोटे भाई की भी भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए. उन्होंने भावनात्मक लहजे में कहा कि बड़े भाई के साथ छोटे भाई को भी एक सीट मिलनी चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस्लामपुर विधानसभा सीट पर उन्हें मौका देकर अपनी कृपा बनाए रखें. उन्होंने कहा कि यदि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को आशीर्वाद दे सकते हैं, तो उन्हें, एक समर्पित कार्यकर्ता और समाजसेवी को भी अपना आशीर्वाद देकर इस्लामपुर से उम्मीदवार बनाने की कृपा करें. उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने जनता की आवाज को रखते हुए कहा कि इस्लामपुर क्षेत्र के लोग विकास चाहते हैं, और यह तभी संभव है जब मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यहां का प्रतिनिधित्व मजबूत हो. उन्होंने कहा कि वे वर्षों से समाज और पार्टी के प्रति निष्ठा से काम करते आ रहे हैं, और अब जनता चाहती है कि उन्हें भी मौका मिले ताकि वे इस क्षेत्र के विकास में योगदान दे सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है