मृतक के आश्रितों को मंत्री ने दिया चेक

स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार कक्ष में सोमवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा मृतक के पीड़ित परिवारों को दो- दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 29, 2025 9:33 PM

हिलसा. स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार कक्ष में सोमवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा मृतक के पीड़ित परिवारों को दो- दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया. दअरसल एक माह पूर्व हिलसा प्रखंड के मलावां गांव के 13 लोग ऑटो से गंगा स्नान करने फतुहा जा रहे थे. तभी पटना जिला के एसएच 4 सिगरीयावां के पास हाइवा के टक्कर में ऑटो पर सवार 13 में से 9 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई थी. जबकि चार लोग जख्मी हो गए थे. वही सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद पीड़ित परिवारों को दो- दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया. इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस दुर्घटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मर्माहत है. बिहार सरकार पीड़ितों को हर संभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि श्रम विभाग के द्वारा सोमवार पीड़ित परिवार के लोगों को दो- दो लाख का चेक दिया गया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत आने वाले पीड़ित परिवारों को इसके अतिरिक्त सहायता राशि उपलब्ध करवाई जायेगी. साथ ही परिवहन विभाग के द्वारा भी चेक प्रदान किया जाएगा. चेक लेने पर पीड़ित परिवार के चेहरे पर खुशी साफ-साफ दिखाई दे रही थी. जिसमे मृतिका रेणु देवी के पति विकास राम,मृतिका बबीता देवी के पति शंभू राम, मृतिका संजू देवी के पति रविंद्र प्रसाद, मृतिका उदीशा देवी के पति परशुराम पांडे, मृतिका कंचन देवी के पति त्रिपुरारी शरण, मृतिका दीपिका पासवान के पति धनंजय पासवान, मृतिका गंगा देवी के पति वीरेंद्र प्रसाद, कुसुम देवी के पति चंद्र मौली पांडे एवं मृतक चालक चंदन कुमार के पिता शंकर चौधरी को दो-दो लाख का चेक दिया गया है. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पटेल, विधायक कृष्ण मुरारी शरण,पूर्व एमएलसी राजू यादव, नगर अध्यक्ष धनंजय कुमार, बीडीओ अमर कुमार, जदयू नेता बृजेश चंद्र विद्यार्थी, बीस सुत्री अध्यक्ष कुंदन कुमार, संजय मुखिया, शैलेंद्र कुमार, प्रो कमल किशोर प्रसाद, विकास कुमार,जैनेंद्र प्रसाद,भरत शर्मा, राजा मुखिया, योगेंद्र कुमार मंडल, जैनेंद्र कुमार, अभय प्रताप, रजनीश ठाकुर, रुपेश पटेल, विनोद कुमार, रजनीकांत कुमार, राजीव कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है