बिहार लघु उद्यमी योजना के लाभार्थियों को सीएम 27 जून को देंगे पहली किश्त की राशि का चेक

जिले के ट्रेंड कुल 550 लाभार्थियों को पटना में 27 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों प्रथम किश्त की राशि का चेक उपलब्ध कराने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.

By AMLESH PRASAD | June 24, 2025 10:31 PM

बिहारशरीफ. बिहार लघु उद्यमी योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-2026 में चयनित लाभार्थियों के लिये एक अच्छी खबर है. दरअसल, जिले के ट्रेंड कुल 550 लाभार्थियों को पटना में 27 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों प्रथम किश्त की राशि का चेक उपलब्ध कराने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. खुदा न खास्ते अगर किसी लाभार्थी को चेक उपलब्ध नहीं हो पाता है तो उनके द्वारा उपलब्ध कराये गये बैंक खाता में प्रथम किश्त की राशि भेजी जायेगी. जिला उद्योग विभाग द्वारा इसके लिये सभी आवश्यक तैयारियां भी पूरी की जा चुकी है. इस संबंध में उदयोग विभाग, नालंदा के महाप्रबंधक विशेश्वर प्रसाद ने बताया कि इन सभी लाभार्थियों को उदयोग विभाग के सभाकक्ष में तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था. प्रशिक्षण के उपरांत सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया था. उन्होंने बताया कि प्रति लाभार्थी को उदयोग स्थापित करने के लिये दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता की राशि उपलब्ध कराया जाना है. दो लाख रूपये की राशि कुल तीन किश्तों में उपलब्ध कराया जाना है. उन्होंने बताया कि प्रथम किश्त के अंतर्गत पचास हजार रूपये, दितीय किश्त के रूप में एक लाख रूपये जबकि तीसरी व अंतिम किश्त के रूप में पचास हजार रूपये की राशि उपलब्ध कराने का प्रावधान है. इस योजना के अंतर्गत कुल 65 प्रकार के ट्रेड में उदयोग स्थापित किये जायेगे. इन ट्रेडों के अंतर्गत सत्तु, आटा, बेसन, सरसों तेल, फर्नीचर, गेट ग्रिल, बेकरी, चर्म आदि से संबंधित उदयेाग लगाने का प्रावधान है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है