नगर पंचायत में हंगामा, पार्षदों ने की तालाबंदी

नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया. जब मुख्य पार्षद मनोज कुमार और वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) डॉ. अनूपा कुमारी पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कार्यालय में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 26, 2025 9:40 PM

चंडी. नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया. जब मुख्य पार्षद मनोज कुमार और वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) डॉ. अनूपा कुमारी पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कार्यालय में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. इस दौरान वार्ड पार्षद अध्यक्ष शत्रुधन कुमार ने धरना की अध्यक्षता की. मुख्य पार्षद मनोज कुमार ने बताया कि डॉ. अनूपा कुमारी ने 17 सितंबर को कार्यभार संभाला था और तभी से नगर पंचायत के कर्मचारियों, मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षदों के साथ मनमाना एवं अपमानजनक व्यवहार कर रही हैं. गुरुवार को बैठक के लिए बुलाए जाने पर, कार्यालय पहुंचने पर उनके लिए बैठने की कुर्सी तक उपलब्ध नहीं कराई गई. “यह केवल मेरे साथ ही नहीं, उप मुख्य पार्षद के साथ भी हो चुका है. हम अपमानित होकर वापस लौट आए,” उन्होंने कहा. मुख्य पार्षद का आरोप है कि कार्यपालक पदाधिकारी न तो तय समय पर कार्यालय आती हैं और न ही समय पर जाती हैं. अधिकांश काम वह दूरभाष पर कर्मचारियों से करवाती हैं. “जो अधिकारी खुद अनुशासन नहीं मानती, वह कर्मचारियों को अनुशासन का पाठ कैसे पढ़ा सकती हैं,” धरना की सूचना पाकर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) अमित कुमार पटेल शाम को मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने पार्षदों से धरना समाप्त करने और कार्यालय का ताला खोलने की अपील की. एसडीओ ने आश्वासन दिया कि पार्षदों की शिकायत लिखित रूप में ली जाएगी और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. हालांकि मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद प्रारंभ में कार्यपालक पदाधिकारी से माफी की मांग पर अड़े रहे. देर शाम एसडीओ की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई, जिसके बाद डॉ. अनूपा कुमारी ने आगे से व्यवहार में सुधार का आश्वासन दिया. इसके बाद पार्षदों ने तालाबंदी समाप्त कर कार्यालय का ताला खोल दिया. मौके पर बीडीओ एवं थानाध्यक्ष सुमन कुमार समेत वार्ड पार्षद नीलम सिन्हा, निभा कुमारी, ललन केवट, राकेश रौशन, पूजा कुमारी, लक्ष्मी देवी, कंचन कुमारी, सरिता देवी और श्रद्धा देवी मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है