सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन
एडीएम लखीन्द्र पासवान एवं डीडीसी संजय कुमार की उपस्थिति में सतर्कता जागरूकता सप्ताह''''को लेकर सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा, संकल्प कार्यक्रम का आयोजन मंथन सभागार शेखपुरा में आयोजित किया गया.
शेखपुरा. एडीएम लखीन्द्र पासवान एवं डीडीसी संजय कुमार की उपस्थिति में सतर्कता जागरूकता सप्ताह””””””””को लेकर सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा, संकल्प कार्यक्रम का आयोजन मंथन सभागार शेखपुरा में आयोजित किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य सरकारी कार्यों में पारदर्शिता और ईमानदारी सुनिश्चित करना है.इस अवसर पर बताया गया है कि 27 अक्टूबर से 02 नवंबर तक पूरे राज्य में ””””””””सतर्कता जागरूकता सप्ताह”””””””” का आयोजन किया जा रहा है. यह अभियान केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर भ्रष्टाचार उन्मूलन के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए शुरू किया गया है.इसके लिये 30 को पूर्वाह्न 11 बजे सभी सरकारी कार्यालयों में ””””””””सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा”””””””” दिलाई गई.बिहार सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ ””””””””जीरो टॉलरेंस”””””””” की नीति को दृढ़ता से लागू करने का निर्देश के तहत इस कार्यक्रम के आयोजन का आदेश दिया है. भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु बिहार विशेष न्यायालय अधिनियम-2009 के तहत भ्रष्ट लोक सेवकों की संपत्ति को राजकीय संपत्ति घोषित करने की कार्रवाई को गति दी जा रही है.इस प्रतिज्ञा में ईमानदारी, कानून के नियमों का पालन, न रिश्वत लेने और न देने, पारदर्शिता, तथा जनहित में कार्य करने की शपथ लिया गया.इस अवसर पर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी के साथ साथ अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारीगण, कर्मी आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
