भारतीय जनता पार्टी का 44वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
भारतीय जनता पार्टी का 44वां स्थापना दिवस बाजितपुर स्थित भाजपा कार्यालय में धूमधाम के साथ मनाया गया.
शेखपुरा. भारतीय जनता पार्टी का 44वां स्थापना दिवस बाजितपुर स्थित भाजपा कार्यालय में धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में पार्टी के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, और वरिष्ठ नेताओं मुरली मनोहर जोशी, अटल विहारी बाजपेई, को श्रद्धांजलि एवं पुष्प अर्पित की गई. इसके साथ ही केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रेशमा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व प्रगति की है. आज भारत वैश्विक मंच पर मजबूती से अपनी पहचान बना रहा है. मोदी सरकार की नीतियों के कारण देश में महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, डिजिटल इंडिया, और आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियानों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है. कार्यक्रम में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार रखे. इस मौके पर भाजपा महामंत्री अरविंद सिंह, उपाध्यक्ष नवल किशोर पासवान, कुणाल किशोर, निरंजन सिंह, मंडल अध्यक्ष रणजीत चौहान, नगर महामंत्री रवि वर्मा, युवा मोर्चा महामंत्री शैलेश कुमार बिंद, पूर्व जिला अध्यक्ष दरोबिंद नरेश चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष रोहित कुमार, हरिओम, सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा के संस्थापक उनके आदर्शों और विचारों को याद करते हुए वक्ताओं ने संगठन को और अधिक मजबूत करने की अपील की. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय जनता से जुड़ने, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर लागू करने तथा आने वाले चुनावों में संगठन को और अधिक मजबूत करने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
