जिलेवासियों ने हर्षोल्लासपूर्वक मनायी छोटी दिवाली
धनतेरस के अगले दिन रविवार को जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ छोटी दिवाली का त्यौहार मनाया जा रहा है.
बिहारशरीफ. धनतेरस के अगले दिन रविवार को जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ छोटी दिवाली का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर लोगों ने भगवान गणेश एवं माता लक्ष्मी की विधि पूर्वक पूजा-अर्चना की. पौराणिक मान्यता के अनुसार इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का वध किया था, इसे दीपावली के एक दिन पूर्व नरक चतुर्दशी के रूप में भी मनाया जाता है. इसलिए यह दिन बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक माना जाता है. लोगों ने इस दिन मृत्यु के देवता यमराज की भी पूजा की. इसके लिए घरों के बाहर गोबर के दीये जलाए गए. ऐसी मान्यता है कि यमदीप दान से मनुष्य को अकाल मृत्यु की भय से मुक्ति मिलती है और यम की यातना से मुक्ति मिलती है. वैसे तो सोमवार को दीपावली का त्यौहार मनाया जायेगा, लेकिन लोगों के द्वारा रविवार को भी छोटी दिवाली हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. छोटी दिवाली के अवसर पर एक तरफ जहां घरों तथा प्रतिष्ठानों में लोगों के द्वारा लक्ष्मी पूजन किया जा रहा है, वहीं दूसरी और दीप तथा पटाखे जलाकर दीपावली मनाई जा रही है. इस अवसर पर शहर के बाजारों में पूरे दिन रौनक बनी रही. मिठाइयों, पटाखों, मोमबत्तियों तथा लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ते रही . धनतेरस की तरह ही रविवार को भी बाजारों में भारी भीड़ के कारण लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. मिठाइयों की दुकानों पर लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. पूजा सामग्री की दुकानों पर भी लोगों की भारी भीड़ रही. दीपों की जगमगाहट और लड़ियो की सजावट से पूरा वातावरण उत्सवमय नजर आ रहा है. दीपावली के अवसर पर लोग अपने इष्ट मित्र तथा परिवारों को उपहार के रूप में मिठाइयां देकर तथा खिलाकर खुशी मना रहे हैं. चारों और हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण बना हुआ है. पटाखों के धमाकों तथा बच्चों की खिलखिलाहट के बीच छोटी दीपावली का त्यौहार मनाया जा रहा है.
मिठाई तथा पटाखों की दुकानों पर भारी भीड़:-
छोटी दीपावली के अवसर पर भी रविवार को शहर की अधिकांश मिठाई की दुकानों पर भारी भीड़ रही. दीपावली के अवसर पर लक्ष्मी पूजन के साथ-साथ मिठाइयों का उपहार विशेष स्थान रखता है. घरों, दुकानों तथा प्रतिष्ठानों में लक्ष्मी पूजन के बाद लोग प्रसाद में भी मिठाइयां बांटते हैं. इसलिए अधिकांश मिठाइयों की दुकानों पर खरीदारों का तांता लगा हुआ है. सर्वाधिक बिक्री मोतीचूर लड्डू तथा बेसन की लड्डू और शकरपाले की हो रही है. हालांकि बड़ी संख्या में लोग काजू बर्फी, काला जामुन, चमचम तथा बर्फी आदि की भी खरीदारी कर रहे हैं. इसी प्रकार पटाखों की दुकानों पर भी लोग अपने बच्चों के साथ रंग-बिरंगे पटाखों की खरीदारी कर रहे हैं. पटाखों में मुर्गा छाप के पटाखों की विशेष डिमांड है.
रंगीन लरियों से जगमग हो रहे घर- दुकान:-
दीपावली के अवसर पर शहर से लेकर गांव तक में भारी उत्साह बना हुआ है. लोगों के द्वारा अपने घरों तथा प्रतिष्ठानों को रंग बिरंगी लरियों से सजाया गया है. दिन ढलने के बाद से ही अधिकांश घरों में मिट्टी के दिए तथा मोमबत्तियां भी टिमटिमाने लगी हैं. शहर में तो दीपावली को लेकर कुछ विशेष ही उत्साह देखा जा रहा है. युवाओं के द्वारा पटाखों के साथ-साथ गर्म गैस के गुब्बारे भी आसमान में उड़ाये जा रहे हैं. रूक- रूक कर पटाखों की धमाकों के साथ-साथ आसमान में छोड़े जा रहे रॉकेट से आसमान में भी खूबसूरत नजारा दिख रहा है. घरों के छतों पर बच्चे चक्करी और फुलझड़ियां जलाकर आनंदित हो रहे हैं. चारों ओर हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
