90 लोगों के विरुद्ध सीसीए की हुई कार्रवाई

स्वतंत्र और भयमुक्त वातावरण में छह नवंबर को प्रथम चरण में मतदान संपादित करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 10, 2025 10:10 PM

शेखपुरा. स्वतंत्र और भयमुक्त वातावरण में छह नवंबर को प्रथम चरण में मतदान संपादित करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 234 लोगों को शांति बनाए रखने के लिए बांड डाउन करवा दिया गया है. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों को नोटिस जारी की गई है. जबकि, पुलिस द्वारा अभी तक 33 गैर जमानतीय वारंटों का भी निष्पादन कर लिया गया है. इस दौरान पुलिस ने चार अग्नेयास्त्र और 46 कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस के रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा 90 लोगों के खिलाफ सीसीए भी लगाया गया है. जिसके तहत 8 लोगों को अपने थाना क्षेत्र से अलग दूसरे थाना में मतदान के दिन हाजिरी लगाने का आदेश दिया गया है. शेष को शांति बनाए रखने के लिए बांड भरवाने का काम पूरा कर लिया गया है. पुलिस द्वारा सीसीए के और भी प्रस्ताव भेजने का काम जारी है. खासकर कमजोर वर्ग के लोगों को मतदान के दौरान डराने, धमकाने या प्रलोभन देने वाले और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने की कार्रवाई की जा रही है. उधर शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा 127 हथियार विभिन्न थाना और शस्त्रागार में जमा करवा दिया गया है. चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में शस्त्रों के सत्यापन के कार्य पूरा होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा 21 शास्त्रधारियों के लाइसेंस रद्द भी किए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है