कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ एक धराया

करायपरशुराय पुलिस ने कट्टा व कारतूस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 18, 2025 9:52 PM

हिलसा. करायपरशुराय पुलिस ने कट्टा व कारतूस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. शनिवार को एएसपी सह हिलसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री शैलजा ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामलें की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात कराय परशुराय थाना का सूचना प्राप्त हुआ कि जोगन बिगहा गांव में एक व्यक्ति अपने घर अवैध हथियार छुपा कर रखे हुए हैं. सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते पुलिस जोगन बिगहा पहुंची तो पुलिस को देख एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा. जिसे शस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान जोगन बिगहा गांव निवासी विनोद कुमार के रुप में किया गया. इसके बाद पकड़ाये गए व्यक्ति के घर पर तलाशी ली गई तो एक देसी कट्टा 6 जिंदा कारतूस के साथ चार खोखे बरामद की गई. जिसे विधिवत जबकि सूची बनाकर जप्त किया गया. पकड़ाये व्यक्ति को अग्रिम कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया गया. इस दौरान छापेमारी को सफल बनाने में करायपरसुराय थाना के पु अ नि विकास कुमार, स अ नि रमेंद्र कुमार यादव, सीएपीएफ बल सहित स्थानीय थाना के सशस्त्र बल के जवान का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है