सीपीआइ प्रत्याशी पर आचार सहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

एफएसटी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी, 172 बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन पर सीपीआई प्रत्याशी शिव कुमार के खिलाफ कार्रवाई की गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 22, 2025 8:40 PM

बिहारशरीफ. एफएसटी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी, 172 बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन पर सीपीआई प्रत्याशी शिव कुमार के खिलाफ कार्रवाई की गई. उनपर आरोप है कि 21 अक्टूबर 2025 को उन्होंने बिना सक्षम प्राधिकार की अनुमति के शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क यात्रा/रैली निकाली और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया. इस मामले में लहेरी थाना कांड संख्या 494/2025, मंगलवार को सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और संबंधित नियमों के तहत आवश्यक कार्रवाई करेगी. इसकी जानकारी एसडीपीओ बिहारशरीफ ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है