संवाद कार्यक्रम के लिए चलाया अभियान

रामबाबू हाई स्कूल हिलसा के मैदान में 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जदयू नेत्री अमृता प्रीतम ने हिलसा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 4, 2025 9:45 PM

हिलसा. रामबाबू हाई स्कूल हिलसा के मैदान में 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जदयू नेत्री अमृता प्रीतम ने हिलसा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे कार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाएं. अमृता प्रीतम ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है और विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी, जिससे विकसित बिहार का सपना साकार होगा. इस मौके पर गया जिला के जदयू उपाध्यक्ष अवधेश प्रसाद, राजीव रंजन उर्फ टूना कुमार, साधु शरण प्रसाद, अनुज कुमार, रौशन कुमार, चंदन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है