अल्पसंख्यक ऋण वसूली के लिए 24 से लगेगा कैंप

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, शिक्षा ऋण और अन्य योजनाओं के तहत कर्ज लेने वाले बकायेदारों से राशि वसूलने के लिए विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है़

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 20, 2025 8:55 PM

बिहारशरीफ.मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, शिक्षा ऋण और अन्य योजनाओं के तहत कर्ज लेने वाले बकायेदारों से राशि वसूलने के लिए विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है़ बिहार स्टेट माइनॉरिटीज फाइनेंशियल कॉरपोरेशन लिमिटेड के निर्देश पर नालंदा में 24 से 29 नवंबर तक विशेष ऋण वसूली कैम्प का आयोजन किया जाएगा़ जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि जिले में वित्तीय वर्ष 2012-13 से 2022-23 तक कुल 327 लोगों के बीच 5 करोड़ 27 लाख 45 हजार रुपये का लोन वितरित किया गया था़ लेकिन, वसूली की रफ्तार काफी धीमी है़ अब तक इन लाभुकों से मात्र 68 लाख 26 हजार 556 रुपये ही वापस आए हैं. यानी अभी भी करोड़ों रुपये की राशि फंसी हुई है. सभी ऋणियों से अपील की है कि वे इस कैम्प का लाभ उठाएं और कानूनी पचड़े से बचने के लिए अपनी बकाया राशि का भुगतान जल्द से जल्द सुनिश्चित करें. निगम के प्रबंध निदेशक मो. मुमताज आलम ने पत्र जारी कर स्पष्ट निर्देश दिया है कि अगर ऋणी समय पर ऋण नहीं चुकाते हैं, तो बकाया राशि पर ब्याज के साथ-साथ दंड-ब्याज भी वसूला जाएगा. विभाग ने चेतावनी दी है कि वसूली कैम्प में बकाया ऋण का भुगतान नहीं करने वाले डिफाल्टरों का कोई भी स्पष्टीकरण स्वीकार नहीं किया जाएगा. ऐसे बकायेदारों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए दीवानी और फौजदारी मुकदमा भी दर्ज कराया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है