पशुओं की जांच के लिए लगाया गया शिविर
सिलाव प्रखंड के बराकर पंचायत के किसान भवन धामर में पशुओं का स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया़
सिलाव़ सिलाव प्रखंड के बराकर पंचायत के किसान भवन धामर में पशुओं का स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया़ शिविर में डॉ़ अशोक अकेला एवं डा़ अजय एवं जीविका डा़ रौशन शामिल हुए़ इस शिविर का आयोजन जीविका के द्वारा किया गया जिसमें प्रखंड परियोजना प्रबंधक अनुपम, पशुधन प्रबंधक राजीव कुमार उपस्थित रहे. इस शिविर पशुपालकों को मुफ्त में इलाज व मुफ्त दवा एवं मिनरल मिक्चर का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में 130 दीदियों ने अपने 182 मवेशी की जांच करायी़ साथ ही साथ आवश्यक निर्देश और दवा का वितरण किया गया़ साथ ही पशुपालकों को आवास प्रबंधन एवं अन्य पशुपालन गतिविधियों पर जागरूक किया गया़ इस अवसर पर एचएचएस नित्यानंद, अश्विनि एवं एसी अंजुला कुमारी, सामुदायिक समन्वयक भारती सिन्हा, रश्मि कुमारी, शालिनी कुमारी और पुश्पा कुमारी के साथ सोनी, चंचला व पशु सखी आदि भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
