Biharsharif News : राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण शिविर शुरू

राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित खिलाड़ियों का विशेष प्रशिक्षण शिविर पांच जनवरी से राज्य खेल अकादमी, राजगीर में प्रारंभ हो गया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | January 6, 2026 10:35 PM

राजगीर. राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित खिलाड़ियों का विशेष प्रशिक्षण शिविर पांच जनवरी से राज्य खेल अकादमी, राजगीर में प्रारंभ हो गया है. शिविर में शामिल खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत और अनुशासित प्रशिक्षण में जुट गये हैं. अकादमी के सहायक निदेशक मिथलेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य खिलाड़ियों की तकनीकी दक्षता, शारीरिक क्षमता और मानसिक मजबूती को और मजबूत बनाना है, ताकि वे राष्ट्रीय मंच पर बिहार का नाम रोशन कर सकें. बिहार भारोत्तोलन संघ के अनुसार, खिलाड़ियों का चयन राज्य प्रतियोगिता में उनके तकनीकी कौशल, भार उठाने की क्षमता और समग्र प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. राज्य प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 38 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण शिविर में शामिल किया गया है. इनमें राज्य के विभिन्न जिलों के पुरुष और महिला प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं. प्रमुख चयनित खिलाड़ियों में पटना के अमन कुमार, श्रेया चंद्रा, सराह जूलियस, सीतामढ़ी के विवेक कुमार, भागलपुर की तुलसी कुमारी, कटिहार की सपना कुमारी और गोपालगंज की आरुषि कुमारी शामिल हैं. इसके अलावा सारण, जहानाबाद और अन्य जिलों के खिलाड़ी भी इसमें भाग ले रहे हैं. बिहार भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा ने बताया कि यह शिविर दो फरवरी तक चलेगा और इसके दौरान अनुभवी प्रशिक्षक तकनीकी प्रशिक्षण, फिटनेस, पोषण प्रबंधन और मानसिक तैयारी पर मार्गदर्शन देंगे. अध्यक्ष ओझा ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि यह शिविर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सहायक होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है