खेलने के बहाने बुलाकर दोस्तों ने की पिटाई
खेलने के नाम पर घर से बुलाकर एक युवक की उसके ही दोस्तों ने जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में दो भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
सिलाव. खेलने के नाम पर घर से बुलाकर एक युवक की उसके ही दोस्तों ने जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में दो भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मामले में सिलाव थाना में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना बुधवार सुबह की है. जख्मी रीतिक कुमार ने बताया कि वह अपने भाई रॉकी कुमार के साथ सूरत में रहता है और छठ पूजा में घर आया हुआ था. सुबह गांव के ही गुलशन कुमार ने उसे खेलने के लिए मैदान चलने को कहा. जैसे ही वह मैदान पहुंचा, वहां गुलशन कुमार, गणेश कुमार, छोटू कुमार, ओमप्रकाश (सभी पिता शिवराजन प्रसाद) और विवेक कुमार (पिता अरविंद प्रसाद) पहले से मौजूद थे. सभी हाथ में हॉकी लिए हुए थे और उस पर हमला कर दिया. रीतिक ने बताया कि जब वह चिल्लाया तो उसका भाई रॉकी कुमार मौके पर पहुंचा, जिसे भी आरोपियों ने पीटकर जख्मी कर दिया. दोनों भाइयों को जान से मारने की नीयत से पीटा गया. शोर मचाने पर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. इस संबंध में पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. थाना अध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने बताया कि आवेदन मिला है, जांच की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
