चुंगी वसूली के विरोध में बाजार से बसों का परिचालन बंद
टोल टैक्स से गुस्साये बस चालक चंडी बाजार से गुजरने वाली बस का परिचालन बंद कर दिया है सभी बस चालक बस को बाइपास स्थित फ़ोर लेन एसएच 78 से लेकर बिहारशरीफ से पटना या पटना से बिहारशरीफ, नवादा की ओर जा रहा है़ जिससे यात्री को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
चंडी. टोल टैक्स से गुस्साये बस चालक चंडी बाजार से गुजरने वाली बस का परिचालन बंद कर दिया है सभी बस चालक बस को बाइपास स्थित फ़ोर लेन एसएच 78 से लेकर बिहारशरीफ से पटना या पटना से बिहारशरीफ, नवादा की ओर जा रहा है़ जिससे यात्री को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चंडी नगर पंचायत का सरकार की सैरात की बंदोबस्ती कुछ समय पहले ही हुई है. अप्रैल से बस और ट्रक से चुंगी वसूली की जा रही है जिसके विरोध में कई बार बस चालकों ने जैतीपुर चौराहा को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बस परिचालन शुरू हुई. बस चालकों ने कहा कि बस स्टैंड पटना से बिहार व बिहार से पटना जाने के दौरान टैक्स भरना पड़ता है. उसके बाद अब चंडी नगर पंचायत में टोल टैक्स भी देना पड़ रहा है. हमलोग जगह जगह टोल टैक्स देते रहेंगे तो हमलोगों क्या बचेगा. इस लिए बस को फोर लेन से होकर निकालने पर मजबूर है. यात्रियों को हो रही है परेशानियां- बिहारशरीफ, नवादा या पटना की ओर से आने वाली बस माधोपुर से ही बाइपास की ओर मुड़ जाती है तथा बिहारशरीफ से पटना की ओर जाने वाली बस गौड़ापर के पास से बाइपास की मुड़ जाती है, जिस कारण बाजार से न जाकर बाइपास होते हुए अपने गंतव्य स्थान जाती है चंडी बाजार से बस के नहीं गुजरने से यात्रियों को बस पकड़ने के लिए किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय कर बाईपास जाकर बस पकड़ने को मजबूर है चंडी बाजार के लोग काफी खफा नजर आ रहे हैं. नगर पंचायत में कहीं नहीं है बस पड़ाव नगर पंचायत क्षेत्र में किसी जगह भी बस, टेंपो, टमटम या अन्य वाहन का पड़ाव नहीं है गाड़ी का पड़ाव नहीं रहने के कारण सभी गाड़ी को सड़क पर ही ठहराव करना पड़ता है. जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कार्यपालक पदाधिकारी वरुण कुमार दुबे ने कहा कि इस मामले में मेरी बात वरीय अधिकारियों से हुई है स्टैंड की व्यवस्था की जा रही हैं अगर स्टैंड की व्यवस्था नहीं होगी तो टोल टैक्स स्थगित कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
