बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गयी जान

हरनौत थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरमपुर गांव के पास शनिवार की दोपहर नेशनल हाईवे 30 A पर तेज रफ्तार बस ने बाइक पर सवार एक युवक को कुचल दिया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 8, 2025 9:36 PM

बिहारशरीफ. हरनौत थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरमपुर गांव के पास शनिवार की दोपहर नेशनल हाईवे 30 A पर तेज रफ्तार बस ने बाइक पर सवार एक युवक को कुचल दिया. जिससे युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ गई. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर हरनौत थाना पुलिस पहुंचकर युवक की पहचान कराने में जुट गए. हालांकि कुछ ही देरी के बाद युवक की पहचान कर ली गई. मृतक युवक की पहचान हरनौत के गोनावा पंचायत के छातियाना गांव निवासी रामनंदन चौधरी के 26 वर्षीय पुत्र देवन चौधरी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि युवक गांव में किराना स्टोर खोले हुए थे. किराना स्टोर का सामान लाने के लिए मोटरसाइकिल से हरनौत बाजार जा रहे थे. जैसे ही युवक बीरमपुर गांव के पास पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बस ने युवक को कुचल दिया. जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर दहाड़ मार कर रोने लगे. आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से सड़क को जमकर यातायात बाधित कर दिया. घटना की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दिया गया. घटना की सूचना मिलती ही सदर डीएसपी 2 संजय कुमार जायसवाल ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने के बाद मुआवजे का आश्वासन दिलाते हुए लगभग 1 घंटे के बाद जाम को हटाया गया. भीड़भाड़ को देखते हुए वेना थाना प्रभारी दिनेश कुमार, गोखुलपुर थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मृतक युवक गांव में ही एक छोटा सा किराना दुकान चला कर परिवार का भरण पोषण करते थे. सदर डीएसपी 2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि तेज रफ्तार बस के चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है. स्थानीय लोगों के द्वारा बस को चिन्हित कर लिया गया है प्राप्त आवेदन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है